(वाराणसी UP)27जनवरी,2025.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड जनवरी में दूसरी बार बना है। एक जनवरी 2025 को जहां 7.43 लाख श्रद्धालु आए थे, वहीं कल 4.05 लाख श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह तक मुश्किल से पहुंचा जा सका।
प्रयागराज महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।गोदौलिया और चौक के आसपास दो से तीन किलोमीटर की लंबी लाइन लगी रही।
श्रद्धालु कतारबद्ध होकर हर हर महादेव का जयघोष करते रहे। सुबह मंगला आरती के बाद शुरू दर्शन-पूजन का सिलसिला रात 11 बजे तक चलता रहा।
तमाम श्रद्धालु ऐसे रहे, जो दो घंटे बाद बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन पा सके। इस दौरान श्रद्धालु हर- हर महादेव के जयकारे लगाते रहे।
गेट नंबर चार, गंगा द्वार और सरस्वती फाटक की ओर श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा रही। उधर, बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन के लिए भीड़ रही।(साभार एजेंसी)