हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा,लोग बोले- धन्यवाद अयोध्या पुलिस

UP / Uttarakhand

(अयोध्या UP)31जनवरी,2025.

रामनगरी में श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। हनुमानगढ़ी में मौजूद एडिशनल एसपी डॉ. राजेश तिवारी ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए श्रद्धालु बेहद उत्साहित दिखे। अयोध्या पुलिस को धन्यवाद दिया।

अयोध्या पुलिस भारी भीड़ में श्रद्धालुओं की मदद कर रही है। अयोध्या पुलिस ने हनुमानगढ़ी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस दौरान महाकुंभ से वापस लौटे श्रद्धालुओं ने प्रशासन की प्रशंसा की और कहा कि बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू के घाट का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के पहले और बाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए ग्राउंड जीरो पर सीएम योगी के अधिकारी उतरे हुए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से अयोध्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की आसमान से निगरानी और आकलन किया गया। महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या पटी हुई है। शुक्रवार को भी रामनगरी में पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण कर मेला व्यवस्था की जानकारी ली है।

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य आला अधिकारी जमे हुए हैं और क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। बसंत पंचमी के स्नान के बाद यानी पांच फरवरी तक अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ की उम्मीद है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *