(वाराणसी UP)09फरवरी,2025.
महाकुंभ के पलट प्रवाह से शनिवार को हाईवे और उससे जुड़े लगभग सभी रास्ते चोक हो गए। हाईवे से लगायत शहर के अंदर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्ग दिन भर जाम की चपेट में रहे।
राजातालाब से मोहनसराय तक लगभग ढाई किमी की दूरी तय करने में बाइक सवारों को डेढ़ घंटे का समय लगा। वहीं, कार सवार दो से ढाई घंटे में इस दूरी को तय कर पाए। डाफी टोल प्लाजा के आसपास वाहनों की लंबी लाइन रही।
हाईवे से शहर की ओर जाने वाले मार्गों के आसपास बाहरी गाड़ियों को रोक दिया गया। उन्हें रिंग रोड और हाईवे किनारे पार्किंग स्थल में भेजा गया। जाम के बीच यातायात पुलिस का कंट्रोल रूम का फोन भी दिन भर घनघनाता रहा। वीकेंड होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में अधिक रही।
हर कोई श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन को आतुर रहा। दर्शनार्थियों की लाइन गेट नंबर चार से होते हुए चौक, नीचीबाग, बुलानाला, मैदागिन होते हुए दो किलोमीटर तक लगी रही। बैरिकेडिंग के अंदर दर्शनार्थियों की दो लाइन होने के बाद भी श्रद्धालुओं को 4 से 5 घंटे में दर्शन मिले।
काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा कालभैरव मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस कारण चौक, दशाश्वमेध और मैदागिन से सटी गलियों में भी भीड़ हो गई। पुलिस ने गलियों से निकलने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया, जिस कारण स्थानीय लोगों और दुकानदारों को काफी समस्या हुई(साभार एजेंसी)