बीएचयू में 5 साल बाद 3 मार्च से शुरू होगा स्पंदन,40 इवेंट में 2000 छात्र,500 शिक्षक जुटेंगे

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)02मार्च,2025.

बीएचयू में 5 साल के बाद कल से इंटर फैकल्टी कल्चरल युवा महोत्सव स्पंदन का आयोजन शुरू होगा। 3 से 6 मार्च तक कुल चार दिन 11 मंच पर 40 प्रतियोगिताएं होंगी। बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी गई। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने कहा कि कल शाम 5 बजे एंफीथिएटर ग्राउंड में इवेंट की शुरुआत हो जाएगी।

वहीं मुख्य कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की पुरातन छात्रा और शास्त्रीय गायिका पद्मश्री से सम्मानित डॉ. सोमा घोष को मुख्य अतिथि बनाया गया है। स्पंदन के संयोजक प्रो. बीसी कापड़ी ने कहा कि 2500 छात्र और छात्राओं के साथ ही इसमें करीब 500 शिक्षक भी इस आयोजन से जुड़ेंगे।

स्पंदन की मीडिया समिति के प्रमुख प्रो. अनुराग दवे ने बताया कि स्पंदन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ऊर्जा और उत्साह का महोत्सव है। युवा महोत्सव में संगीत, नृत्य, साहित्यिक, नाटक और ललित कला समेत विभिन्न वर्गों की विविध प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपना हुनर दिखाएंगे।

इवेंट डॉ. ओंकार नाथ ठाकुर प्रेक्षागृह, केएन उडुपा प्रेक्षागृह, स्वतंत्रता भवन, महामना हॉल सेमिनार कॉम्प्लेक्स (विज्ञान संस्थान), एग्जीबिशन हॉल दृश्य कला संकाय, डॉ. कर्ण सिंह हॉल शारीरिक शिक्षा, मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र, मालवीय भवन, कृषि शताब्दी भवन और संकाय लाउंज विधि संकाय में आयोजित होंगे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *