गोरखपुर जिले में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,30 हजार दर्शक एक साथ देख सकेंगे मैच

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर UP)05मार्च,2025.

गोरक्षनगरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने ताल नदौर में 106 एकड़ जमीन स्टेडियम के लिए उपलब्ध कराई है। स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे। लोक निर्माण विभाग इसकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रहा है। जल्द ही इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर थाना बेलीपार के पास ताल नदौर में प्रस्तावित भूमि का प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने निरीक्षण किया। लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर गोरखपुर में बनने वाले स्टेडियम के लिए खेल निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण शुरू हो सके।

निरीक्षण के बाद खेल निदेशक ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता रश्मि सिंह, असद खान, अवर अभियंता बीएम यादव, कंसल्टेंट कोलेज डिजाइन मुंबई विक्रम सिंह और आरएसओ आले हैदर के साथ बैठक की।

इस दौरान संबंधित प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण इकाई के अधिशासी अभियंता को निर्माण शुरू किए जाने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के अंतर्गत 30 हजार क्षमता वाले दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके निर्माण से जिले में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर प्राप्त होगा।

स्टेडियम में रहेंगी ये सुविधाएं:
स्टेडियम में प्रथम चरण में 30 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। स्टेडियम के साथ ही मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, क्रिकेट एकेडमी, एडमिन ब्लाॅक, फूड कोर्ट, प्रैक्टिस ग्राउंड की भी सुविधा होगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *