नई व्यवस्था:प्रामाणिक रेल यात्रियों को तत्काल टिकट पहले मिलेंगे,एजेंटों को बाद में

UP / Uttarakhand

(लखनऊ ,UP) 30जून,2025.

तत्काल टिकटों में सेंधमारी रोकने एवं यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से पहली जुलाई से बुकिंग की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। नई व्यवस्था में अब प्रामाणिक यात्री (ऑथेंटिक यूजर) ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट व एप से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। बुकिंग में पहले 30 मिनट सिर्फ इन्हें ही मौका मिलेगा। 30 मिनट के बाद ही आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

रेलवे के आरक्षित श्रेणी के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट व एप से ही होती है। यात्रा के दिन से एक दिन पूर्व तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह दस बजे से शुरू होती है। तमाम शिकायतें हैं कि टिकट दलाल तत्काल टिकटों में सेंधमारी कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाते। नई व्यवस्था में आईआरसीटीसी के प्रामाणिक यात्री ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि नई व्यवस्था में अनधिकृत रूप से टिकट बुक कराने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

एजेंटों के समय कटौती से मिलेगी राहत:
सीनियर डीसीएम ने बताया कि अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के समय में 30 मिनट की कटौती की गई है। यात्री इस समय में अपने टिकट बुक करवा सकेंगे। मसलन, एजेंटों को एसी श्रेणी के तत्काल टिकटों के लिए लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन एसी श्रेणी के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि में केवल आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे।

जानिए क्या है तत्काल टिकट बुकिंग का समय:
एसी श्रेणी के टिकटों के लिए : सुबह 10 बजे से
नॉन एसी श्रेणी के लिए : सुबह 11 बजे से
ऐसे बन सकते हैं प्रामाणिक यात्री

  • आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप पर अपना खुद का अकाउंट बनाएं।
  • यूजर के तौर पर लॉग इन करके माई अकाउंट विकल्प पर जाएं।
  • एड यूजर विकल्प को चुनें और फिर ऑथेंटिकेट यूजर पर जाएं।
  • आधार या पैन में किसी एक या दोनों विकल्प चुन सकते हैं।
  • यात्री विवरण भरने के बाद आधार या पैन से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी वेरीफाई करें। थोड़ी देर बाद आपका नाम मास्टर लिस्ट में ब्लू टिक के साथ नजर आएगा।
  • यही प्रक्रिया अपनाकर परिजनों को भी मास्टर लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

15 जुलाई से ओटीपी होगा अनिवार्य:
नई व्यवस्था में 15 जुलाई से आधार आधारित ओटीपी भरने पर ही तत्काल टिकट बुक होंगे। यह व्यवस्था आरक्षण केंद्रों के टिकट काउंटरों पर भी लागू होगी। टिकट बुक कराने आने व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ऑनलाइन वेरीफिकेशन के बाद ही काउंटर से तत्काल टिकट मिल सकेगा।

फिर भी कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं : उप्पल:
यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल नई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं। कहते हैं कि तत्काल टिकटों में आधार की अनिवार्यता कर देने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं मिल जाती। बताते हैं कि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयरों से थोक में कन्फर्म टिकट बुक होते हैं। उस पर रोक के क्या इंतजाम हैं, ये स्पष्ट नहीं। फर्जी आईडी पर बुक होने वाले टिकटों को रोकने की व्यवस्था भी जरूरी है।आधार आधारित व्यवस्था होने पर ओटीपी आने में समय लगने पर कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *