(लखनऊ UP)13मार्च,2025.
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इससे पहले लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को डीवी और पीएसटी राउंड के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) संपन्न होने के बाद परिक्षार्थियों को अंतिम परिणाम का इंतजार था।