(लखनऊ UP)14मार्च,2025.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अभी से तैयारी करें। ट्रांसफार्मर से लेकर अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। वह शक्ति भवन में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान बिजली विभाग ने रिकॉर्ड कायम किया है। अब गर्मी में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी निभानी है। इस दौरान महाकुंभ में बेहतर लाइटिंग के लिए निरंतर प्रयास करने वाले विद्युत अधिकारियों एवं कार्मिको को सम्मानित किया। उन्होंने सभी कार्मिकों को सम्मान देने के लिए यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ0आशीष कुमार गोयल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।
इनका हुआ सम्मान:
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेंद्र भूषण, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक जितेंद्र नरवाया, प्रयागराज के मुख्य अभियंता पीके सिंह, अधीक्षण अभियंता कुंभ मनोज गुप्ता और अधिशासी अभियंता कुंभ अनूप सिन्हा एवं प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता कुंभ आशुतोष शुक्ला, प्रदीप कुमार दुबे, बृजेश कुमार पांडे बालकृष्ण तिवारी, अतुल कुमार वमार्, बीबी राय, वीरेंद्र कुमार पाल, एनके यादव, विनीत कुमार शुक्ला, हर्ष गुप्ता, शिवम रंजन तथा अवर अभियंता कुंभ अतुल श्रीवास्तव, कपिल देव तिवारी, अमरेश कुमार गोड, पंकज सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह पटेल, बृजेश कुमार, अनुज कुमार सिंह, राहुल यादव, जेपी पाठक, शिवेंद्र यादव, सौरभ मौर्य, सीपी भारती, रविशंकर, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार सिंह, कुंदन सिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, कृपा शंकर,शिव व्रत यादव को सम्मानित किया (साभार एजेंसी)