एक और जंगल पर्यटन,करेगा बिजनौर का मंगल

UP / Uttarakhand

(बिजनौर UP)19मार्च,2025.

इस समय अमानगढ़ जिले में सबसे बड़ा पर्यटन का हब बना हुआ है। इसी तर्ज पर वन विभाग एक और जंगल में पर्यटन की संभावना देख रहा है। धामपुर रेंज में रैनी वन ब्लॉक में सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही पर्यटक यहां भी वन्य जीवों के साथ-साथ पक्षियों को निहार पाएंगे।

अभी तक पर्यटन के लिहाज से अमानगढ़ वन रेंज में पर्यटकों का जमावड़ा रहता है। अब अमानगढ़ से मात्र 40 किमी दूर ही ऐसा ही एक और जंगल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। धामपुर वन रेंज में रैनी नदी के दोनों ओर स्थित रैनी वन ब्लाॅक में वन विभाग संभावना तलाशने में जुटा है। करीब छह हजार हेक्टेयर में फैला यह जंगल वन्य जीवों के साथ-साथ अपने प्राकृतिक नजारों, पक्षियों के लिए भी अहम माना जा रहा है। अभी तक इस जंगल में मानव हस्तक्षेप न के बराबर ही है।

इसलिए खास है रैनी वन ब्लॉक : रैनी वन ब्लाॅक के जंगल को रैनी नदी भी खास बनाती है। नदी ने सालों में अपना दायरा और धारा दोनों बदलें हैं। इसलिए जंगल में प्राकृतिक झील भी बन गई हैं। इसके अलावा यहां पर खैर, शीशम, बबूल, आम, सेंबल, पीपल, बरगद का घना जंगल है। यहां पर भालू, गुलदार, हिरण,जंगली सुकर,नीलगाय, पैंगोलिन जैसे वन्य जीव,किंग कोबरा,अजगर जैसे सांप और 200 से अधिक प्रजाति के पक्षी भी विचरण कर रहे हैं।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *