नैनीताल 06अप्रैल,2025.
चैलेंज बेस्ड डिवोशनल डेस्टिनेशन (सीबीडीडी) योजना से कैंचीधाम को संवारा जाएगा। धाम में मेडिटेशन सेंटर, डिस्पेंसरी, पाथवे और पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्यों पर 17.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन कार्यों के टेंडर 20 अप्रैल को खोले जाएंगे।
भवाली स्थित बाबा नींब करौरी कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए धाम में सुविधाओं का विकास चल रहा है। सीबीडीडी योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने धाम में मेडिटेशन सेंटर, डिस्पेंसरी, पाथवे, पुलिस चौकी निर्माण आदि कार्यों का प्रस्ताव कुछ समय पहले शासन को भेजा था।
अब केंद्र सरकार ने मेडिटेशन सेंटर, डिस्पेंसरी, पाथवे और पुलिस चौकी निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योजना को हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है जो 20 अप्रैल को खुलेगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।
धाम आने वालों को भक्तों को मिलेगा फायदा:
मेडिटेशन सेंटर, डिस्पेंसरी खुलने से श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। यहां डिस्पेंसरी खुलने से इलाज की सुविधा तत्काल मिल जाएगी। श्रद्धालु धाम के मेडिटेशन सेंटर में ध्यान कर अध्यात्म का अनुभव कर सकेंगे।
सीबीडीटी योजना से कैची धाम में कई कार्यों को मंजूरी मिली है। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। 20 अप्रैल को टेंडर खुलने का बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। प्रकाश चंद्र उप्रेती, एई, भवाली क्षेत्र(साभार एजेंसी)