एस.टी.एफ.को मिली सफलता MAHADEV BOOKएवं Gaming/Betting App के माध्यम से अरबों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)26अप्रैल,2024.

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एस.टी.एफ.को बहुत बड़ी सफलता मिली है।एस.टी.एफ. द्वारा MAHADEV BOOK एवं Gaming/Betting App के माध्यम से अरबों रुपए की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्त (WhatsApp/telegram group) में प्रयोग होने वाले कार्पोरेट सिम 32 फर्जी कम्पनियों के नाम से पोर्ट कराकर लगभग 4000 सिमकार्ड दुबई भेजने वाले INDIA HEAD सहित 02 अभियुक्तों को एस.टी .एफ.ने किया है गिरफ्तार।

एस .टी.एफ.द्वारा पकड़े गए अभियुक्त अभय सिंह व संजीव सिंह के पास से भारी मात्रा में कार्पोरेट सिम किया गया है बरामद।

अभय सिंह व संजीव सिंह, जनपद देवरिया के रहने वाले हैं ।एस. टी.एफ.ने दोनों अभियुक्तो को समिट बिल्डिंग के अपोजिट तरफ सनआई हास्पिटल के पास शहीदपथ के सर्विस लेन थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड लखनऊ से किया है गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *