(वाराणसी,UP)18जुलाई,2025.
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ व काल भैरव के दर्शन किए। श्रावण मास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। सीएम योगी ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया। अफसरों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मंदिर पहुंचने वाले कांवड़ियों को दर्शन और जलाभिषेक में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्हें मंदिर परिसर के अंदर अधिक देर तक कतार में न खड़ा होना पड़े। पूरे श्रावण मास में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। भक्तों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाए। भक्तों की सुरक्षा और सुगम दर्शन सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को दी राहत सामग्री:
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सलारपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई। अफसरों से कहा कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही उनके रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। लगातार चूने और दवाई का छिड़काव होता रहे। इसमें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
आयुर्वेदिक चिकित्सा में सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज निभाएगा अग्रणी भूमिका:
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान स्थित तिब्बती शैली में बना सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज, अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ओपीडी, मेडिसिन, पैथालॉजी सहित अन्य विभागों को देखा। मेडिकल से जुड़े डॉक्टरों से जानकारी ली, जड़ी बूटी से बनने वाली दवाएं व औषधि पौधों के बारे में चित्र के माध्यम से जाना। कुलपति प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी ने खाता देकर व महात्मा बुद्ध का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट कर स्वागत किया। तिब्बती परंपरा एवं वाद्ययंत्र बजाकर छात्रों ने स्वागत किया।
सीएम बोले,बारिश बाद शुरू करें दालमंडी सड़क चौड़ीकरण का काम:
मुख्यमंत्री ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की रिपोर्ट मांगी। अफसरों ने बताया कि सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है। अभी बरसात के चलते काम रुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के तत्काल बाद यहां चौड़ीकरण का काम शुरू करें। बता दें कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 220.59 करोड़ रुपये है। सड़क की लंबाई 650 मीटर और सड़क की चौड़ाई 17 मीटर रहेगी। सड़क किनारे नाली के डक्ट बनेंगे और सूचनात्मक बोर्ड लगेंगे।
जिले में चल रहीं 64 परियोजनाएं:
डीएम सत्येंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति समेत जनपद में बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया की वर्तमान में 64 बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी लागत लगभग 15000 करोड़ रुपये है। कज्जाकपुरा फ्लाइओवर का कार्य सितंबर 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा