(नई दिल्ली ) 28 जुलाई,2025.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में नए कुलपति का नियुक्ति हो गई है। प्रोफेसर उमा कांजीलाल को यह कमान सौंपी गई है। इसी के साथ उन्हें इग्नू की पहली महिला कुलपति बनने का गौरव हासिल हुआ। ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल), डिजिटल शिक्षा और अकादमिक नेतृत्व में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, उनका इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होना बेहद महत्वपूर्ण है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), जिसकी स्थापना 1985 में हुई थी, विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है, जो लाखों शिक्षार्थियों को समावेशी और लचीली शिक्षा प्रदान करता है। स्थापना से ही यह ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मॉडल का अग्रणी रहा है। कई प्रतिष्ठित विद्वानों के नेतृत्व के बावजूद, प्रोफेसर उमा कंजारिलाल इग्नू की 40 वर्षीय इतिहास में पहली महिला कुलपति बनी हैं।
प्रो. कांजीलाल ने 2003 में इग्नू में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला था और इसके बाद उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक उन्होंने प्रो-वाइस चांसलर के रूप में सेवा दी, और जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक कार्यकारी कुलपति के रूप में कार्यरत रहीं। जुलाई 2025 में उन्हें औपचारिक रूप से कुलपति नियुक्त किया गया।