(वाराणसी )02अगस्त,2025.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिले के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से ही यह ऑपरेशन सफल हो सका है।
भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की जा रही ‘अनर्गल बयानबाजी’ के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने देश की एकता और आत्मनिर्भर भारत की ताकत पर जोर देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
विपक्ष पर तीखा हमला, कांग्रेस और सपा को खरी-खरी:
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर सबसे ज्यादा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस, उनके चेले-चपाटे और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर लिया। पाकिस्तान दुखी है, ये समझा जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान का दुख कांग्रेस और सपा को सहन नहीं हो रहा।
उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस और सपा वाले आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है और ऑपरेशन सिंदूर को ‘तमाशा’ कहा जा रहा है। पीएम ने जनता से पूछा कि आप ही बताएं कि क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है? हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के सिंदूर के बदले को तमाशा कहने की हिम्मत और निर्लज्जता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या सपा से पूछकर आतंकियों को मारना चाहिए था?
सपा पर भी प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए, क्या उन्हें फोन करके पूछूं…’कि मारूं कि न मारूं?’
क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए?” उन्होंने याद दिलाया कि जब सपा यूपी की सत्ता में थी, तब आतंकियों को क्लीनचिट देती थी और बम धमाकों के आरोपी आतंकियों से मुकदमे वापस लेती थी। पीएम ने कहा कि इन्हें आतंकियों के मारे जाने और ऑपरेशन सिंदूर के नाम से परेशानी हो रही है।(साभार एजेंसी)