मौसम लेगा यू-टर्न;भारी बारिश का अलर्ट जारी

UP / Uttarakhand

(लखनऊ,UP)04सितम्बर,2025.

उत्तर प्रदेश में बीते दो-तीन दिन गर्मी और उमस के बीच बीते। उत्तर प्रदेश में 29 जून से एक बार फिर मानसूनी बारिश जोर पकड़ेगी। दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से शुरू होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर समेत दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 40 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

मानसून के दाखिल होने के बाद से ही पूरब और पश्चिम दोनों हिस्सों में रुक रुक कर कहीं मामूली तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। वहीं कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी या बादलों की आवाजाही से लोग मायूस हैं। उन्हें उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, ललितपुर, अगरा, मथुरा, मैनपुरी जैसे कई जिलों मैं हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां दक्षिण-पश्चिम मानसून के बाकी उत्तर पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंचने के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं। 29 जून से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से मानसूनी बारिश फिर से जोर पकड़ेगी और प्रदेश के बाकी हिस्से में भी वर्षा की गतिविधियों में तीव्रता आएगी। रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत कई पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बिजली गिरने की आशंका है

यहां है भारी बारिश की संभावना
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

जम्मू-कश्मीर : चिनाब नदी ऊफान पर
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी उफान पर है। नदी जल स्तर बढ़ने से बगलिहार जलविद्युत परियोजना में पानी भर गया। डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल ने स्थिति को स्वीकार किया और लोगों से नदियों और उफनती धाराओं से दूर रहने का आग्रह किया।

राजस्थान : भारी बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न
मानसून के प्रभाव से देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश हो रही है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। शुक्रवार को भी पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा जिले के सज्जानगढ़ में सबसे अधिक 130 मिमी हारिश हुई। जयपुर के बस्सी में भी 110 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *