सरकार उद्यमियों के लिए चला रही है योजनाएं

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर)21सितंबर,2024.

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार कस्बे में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टम्प व न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल सिसवा के उद्यमियों के साथ संवाद कर उन्हें प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी दी।

राज्यमंत्री निचलौल के बाद सिसवा में स्थित रिबैंड ई-रिक्शा के कारखाने में पहुंचे और उसके मालिकों मुकेश जायसवाल रितेश जायसवाल को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद उद्यमी संवाद में उद्योग में आने वाली समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के लिए समिट आयोजित किया था, जिसमें देश के सभी उद्यमियों से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की व्यवस्था किया गया। सरकार ने 19 प्रकार के उद्योग पर सब्सिडी व स्टाम्प शुल्क फ्री कर दी है। वहीं कपड़ा उद्योग मे मशीन से लेकर कच्चा माल में भी सब्सिडी दे रही है। महिलाओं के लिए भी ब्यूटी पार्लर खोलने में सरकार अनुदान दे रही है। सरकार ने डीएम और एसपी को महीने मे एक बार उद्यमियों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को सुनने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान यूपीडीएफ के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन सीए पंकज जायसवाल ने उद्यमियों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान भजन गायक अमित अंजन, सिसवा इस्टेट के कैप्टन मानवेन्द्र सिंह, विक्रम चौधरी, नवीन रूंगटा, रजनीश केडिया, बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *