(लखनऊ UP)17अप्रैल,2025.
उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में उलटफेर जारी है। अप्रैल का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और आम तौर पर इस समय तक होने वाली भीषण गर्मी और हीटवेव आदि से फिलहाल राहत है।
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त मौसम सामान्य रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ पारे में बढ़त दर्ज की गई। दोपहर तक फतेहपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा आदि में धूप के तेवर में तल्खी बढ़ गई। फतेहपुर में सर्वाधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भी भीषण गर्मी में कमी की वजह विक्षोभों की सक्रियता व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा संग हुई बूंदाबांदी को बताया गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक और विक्षोभ के असर से प्रदेश भर में पूर्वा हवा चलेगी। 18 से 20 अप्रैल के बीच प्रदेश के पूर्वी और तराई के हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे पारे में गिरावट आएगी और 20 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अभी भी प्रदेश में 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चल रही है। कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही है और हवा में मौजूद नमी से अप्रैल में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत है।
जारी है पारे के गिरने-चढ़ने का खेल,रात में गर्माहट बढ़ी:
अप्रैल का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और अमूमन इस समय तक पड़ने वाली भीषण गर्मी, इस बार थोड़ी नर्मी से पेश आ रही है। गर्म हवा के थपेड़ों से अभी तक राहत है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में 20 अप्रैल के बाद रूखी हवाओं संग गर्मी अपने पूरे रंग में नजर आएगी।
राजधानी में बुधवार को दिन चढ़ने के साथ पारा चढ़ा और हवा में गर्माहट महसूस की गई। रात का पारा 1 डिग्री की बढ़त के साथ 24.4 डिग्री तक पहुंच गया जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल दिन व रात के पारे में बढ़त जारी रहेगी। 18 व 19 अप्रैल को पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही रहेगी। हवा में नमी की मौजूदगी से पारे में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।
बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री की बढ़त के साथ 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 1 डिग्री की उछाल के साथ 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
लखनऊ की हवा का हाल:
बुधवार को राजधानी के छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से कुकरैल और गोमतीनगर की हवा हरे यानी सेहत के लिए अच्छे श्रेणी में रही। बीबीएयू, अलीगंज, लालबाग की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई। वहीं तालकटोरा की हवा नारंगी यानी सेहत के लिए खराब श्रेणी में रही।
कुकरैल – 88 – हरा- अच्छा
बीबीएयू- 108 – पीला- मध्यम
गोमतीनगर- 100 – हरा- अच्छा
तालकटोरा – 213 – नारंगी- खराब
अलीगंज- 137 – पीला- मध्यम
लालबाग- 141 – पीला- मध्यम (साभार एजेंसी)