(कानपुर UP)16अप्रैल,2025.
रेल प्रशासन ने 02393 व 02394 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली क्लोन समर स्पेशल के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। 02393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का संचालन पहले 30 अप्रैल तक था, जिसे जून तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन 30 अप्रैल, दो मई व 30 जून तक 52 फेरे लगाएगी। इसमें छह स्लीपर, एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, एक इकॉनमी, पांच थर्ड एसी, पांच जनरल व एक एसएलआर समेत 22 कोच लगाए गए हैं। इसी तरह 02394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर समर स्पेशल का संचालन पूर्व में एक मई था, जिसे अब जुलाई तक किया गया है। यह शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन एक मई, तीन मई व एक जुलाई तक 52 फेरे लेगी। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव गोविंदपुरी पर भी है।(साभार एजेंसी)