यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)26अप्रैल,2025.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों आ चुके हैं। साथ ही टॉपर की सूची भी जारी हो चुकी है। यूपी बोर्ड 10वीं में 86.66 फीसदी छात्र और 93.87% छात्राएं सफलतापूर्वक पास हुए हैं। इस साल भी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने जिले का नाम रौशन किया। यश प्रताप सिंह ने 10वीं में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

UP Board Result 2025: कक्षा 10वीं परिणाम का विवरण

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 25,45,815 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 25,36,104 संस्थागत और 9,711 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे। सम्मिलित छात्रों में 13,27,024 बालक और 12,18,791 बालिकाएं थीं। इस वर्ष हाईस्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा। कुल 22,94,122 परीक्षार्थी पास घोषित हुए, जिनमें 22,87,431 संस्थागत और 6,691 व्यक्तिगत छात्र शामिल हैं।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.19% रहा, जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का प्रतिशत 68.9% रहा। कुल सफल छात्रों में 11,49,984 बालक और 11,44,138 बालिकाएं शामिल रहीं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66% और बालिकाओं का 93.87% रहा, जो कि बालकों से 7.21% अधिक है।

वहीं, संस्थागत परीक्षार्थियों का परिणाम व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 21.29% बेहतर रहा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त, आंशिक विषयों की परीक्षा में विनियम के अंतर्गत 3,682 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

UP Board 10th Topper List 2025: इस साल 10वीं के टॉपर्स

रैंक 1- यश प्रताप सिंह 97.83 (जालौन)
रैंक 2- अंशी 97.67 ( इटावा) , अभिषेक यादव 97.67 (बाराबंकी)
रैंक 3- ऋतु गर्ग 97.50 (मुरादाबाद), अर्पित वर्मा 97.50 (सीतापुर) , सिमरन गुप्ता 97.50(जालौन) (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *