अगवानपुर में विकसित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र

UP / Uttarakhand

(मुरादाबाद UP)28अप्रैल,2025.

मुरादाबाद में अगवानपुर क्षेत्र में इंफ्रा लाइफ इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क का निर्माण होगा। यहां नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। उद्यमी ने इस क्षेत्र को हाईवे से जोड़ने के लिए डीएम से सड़क निर्माण की मांग की। डीएम ने इस मामले में एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि इसके पहले 26 मार्च को उद्योग बंधु की बैठक हुई थी। उस समय उद्यमियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन किसी सदस्य ने टिप्पणी नहीं की। बैठक में मौजूद उद्यमी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में प्रस्तावित इंफ्रा लाइफ इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क स्वीकृत हो गया है।

मुख्य राजमार्ग से औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली संपर्क सड़कों को जमीन पर भौतिक रूप से चिह्नित करना बाकी है। इस मामले में डीएम ने एसडीएम सदर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई। इसमें फूड सेफ्टी हाउसिंग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने एमओयू हस्ताक्षरित उद्योगों के बारे में संयुक्त आयुक्त से पूछताछ की। बताया गया कि 50 प्रतिशत से अधिक उद्योग तैयार हो गए हैं। अन्य उद्योगों के संबंध में कार्यवाही जारी है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अंतर्गत जिला अग्रणी प्रबंधक को बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों पर ऋण स्वीकृत कराने और वितरण की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर नगर आयुक्त, लीड बैंक मैनेजर एससी कौशिक, ललित कपूर, नजमुल इस्लाम, शैलेंद्र कुमार, गौरव राज सिंह उद्यमी मित्र उपस्थित रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *