जिलाधिकारी , महराजगंज ने “मतदाता जागरूकता” हेतु “पिंक रैली ” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

UP / Uttarakhand

(महराजगंजUP ) 09मई,2024.

जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने आज छत्रपति शाहू जी महराज चौक से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रोबेशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 300 महिला कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर सक्सेना चौक होते हुए जिला क्रीड़ा स्टेडियम पहुंची। वहां से पुनः सक्सेना चौक होते हुए हनुमानगढ़ी पर समाप्त हुई। रैली में शामिल महिलाओं ने मतदाताओं से 01 जून को मतदान करने की अपील की।

इससे पूर्व रैली में शामिल वाहनों पर जनपद का स्वीप लोगो को चस्पा किया गया और अपर जिलाधिकारी और स्वीप प्रभारी/डीआईओएस द्वारा मतदान और स्वीप कार्यक्रम के महत्व के विषय में अवगत कराया गया।

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत पिंक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 महिला कर्मियों ने मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया। इस रैली का आयोजन विशेष तौर पर जनपद की महिला मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया, जिससे चुनाव में उनकी अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा, एसडीएम श्री शैलेंद्र गुप्ता, बीएसए श्री श्रवण कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, तहसीलदार श्री अमित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *