विशुनदासपुर में बनेगा “मॉडल कॅरिअर सेंटर”

UP / Uttarakhand

(अमेठी ,UP)27जून,2025.

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मॉडल कॅरिअर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिला मुख्यालय गौरीगंज में कलेक्ट्रेट के समीप विशुनदासपुर में इसके लिए जमीन भी चिह्नित की गई है।

जिले में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन कार्यालय का संचालन गौरीगंज में सब्जी मंडी तिराहे के पास किराये के भवन में हो रहा है। दो कमरों के भवन में बहुत मुश्किल से पंजीकरण व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में रायबरेली व अन्य जिलों की तरह मॉडल कॅरिअर सेंटर निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कलेक्ट्रेट के समीप करीब पांच बिसवा जमीन भी चिह्नित की गई है, जहां भवन का निर्माण प्रस्तावित है। मॉडल कॅरिअर सेंटर का निर्माण होने के बाद पंजीकरण से लेकर अन्य कार्य एक ही गह पर हो जाएंगे।

दो मंजिला भवन में बनेंगे करीब 10 कमरे:
मॉडल कॅरिअर सेंटर में युवाओं के पंजीकरण के लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा। इसी के साथ युवाओं की बैठक, विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रशिक्षण के साथ कोचिंग संचालन के लिए भी कक्ष निर्धारित किए जाएंगे। रोजगार मेला आयोजित करने के लिए कॅरिअर सेंटर के पास बड़ा सभागार व कार्यालय के सामने खुली जगह रहेगी, जहां विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए जा सकेंगे और युवाओं की काउंसिलिंग की जाएगी। दो मंजिला भवन करीब 10 कमरे बनेंगे।

भवन निर्माण से होगी आसानी:
जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपम रानी ने बताया कि मॉडल कॅरिअर सेंटर के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके लिए कलेक्ट्रेट के पास जमीन चिह्नित की गई है। भवन का निर्माण होने से रोजगार मेला, प्रशिक्षण, काउंसिलिंग आदि कार्य आसानी से हो सकेंगे। (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *