प्राथमिक स्कूलों के विलय के विरोध में आंदोलन की घोषणा,आठ जुलाई को बीएसए कार्यालय का होगा घेराव

UP / Uttarakhand

( लखनऊ,UP )02जुलाई,2025.

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इसके विरोध में संघ ने ज्ञापन देने, एक्स पर अभियान चलाने व जिलों में बीएसए कार्यालय पर धरने की घोषणा की है। संघ की ओर से सभी जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री को इसके लिए मंगलवार को निर्देश जारी किए गए हैं।

संघ ने कहा है कि शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का विलय करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये थे।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा व महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि विद्यालयों के विलय से छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इसे लेकर दबाव बनाकर विद्यालय बंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 जून को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में अभिभावकों व ग्राम प्रधानों की बैठक के बाद विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया है।

उन्होंने बताया कि 03 व 04 जुलाई को शिक्षकों, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों व रसोईयों द्वारा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसके विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। 06 जुलाई को एक्स पर इसके विरोध में अभियान चलाया जाएगा। 08 जुलाई को जिलों में बीएसए कार्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा।

स्कूल विलय के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन:
राष्ट्रीय भारतीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने प्रदेश सरकार के स्कूल विलय के फैसले के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से विधानसभा घेराव के लिए आगे बढ़े थे कि पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस नेताओं से नोंकझोंक हुई।

एनएसयूआई ने विधानसभा घेराव का एलान किया था। सुबह करीब11 बजे संगठन से जुड़े तमाम छात्र और पदाधिकारी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए। वे प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा के लिए आगे बढ़े। उनके मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान वे विधानसभा जाने की जिद करने लगे। कुछ छात्र बैरिकेडिंग लांघने का प्रयोग करे, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर रोक लिया। मौके पर अनस रहमान, रिषभ पांडेय, अनुराग त्रिवेदी, आफताब जाफरी, आर्यन मिश्रा, अजय बागी, अहमद, तनु आर्या, निशात फातिमा, तौसीफ इलाही एवं अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *