(मेरठ,UP)14जुलाई,2025.
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने भारी वाहनों का रूट डायवर्जन तो पहले कर दिया था। सोमवार यानी आज से हल्के और मध्यम वाहनों का रूट डायवर्जन हो गया। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 16 जुलाई से शहर में वन-वे व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने बताया कि कांवड़िए आने शुरू हो गए हैं। सोमवार से कैंटर, पिकअप, टैंकर समेत हल्के और मध्यम वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं। विनय कुमार शाही ने बताया कि 16 जुलाई से कांविड़यों की संख्या को देखते हुए शहर में वन-वे स्कीम लागू कर दी जाएगी। वन-वे होने से जाम न लगे, इसको लेकर सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। संबंधित थाना पुलिस भी तैनात रहेगी। विनय कुमार शाही ने बताया कि डायवर्जन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रूट डायवर्जन प्लान:
दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार व देहरादून जाने-आने के लिए भारी वाहन और रोडवेज की बसें इन मार्ग का करें प्रयोग: दिल्ली से गाजियाबाद होकर हापुड़-बुलंदशहर बाईपास, हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से बिजनौर-धामपुर होते हुए हरिद्वार फिर देहरादून जा सकेंगे।
-मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून जाने-आने को भारी वाहन इस मार्ग से जाएं : थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़, मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद।
-देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन व रोडवेज बसें प्रयोग करें यह मार्ग : मीरापुर, मवाना, कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, गढ़ रोड होते हुए गढ़ जा सकेंगे।
- बरेली-मुरादाबाद से शामली, बागपत व करनाल जाने-आने के लिए भारी-हल्के वाहनों के लिए प्रयोग करें यह मार्ग : किठौर हापुड़ तिराहे से हापुड बाईपास, पिलखुवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टर्न पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए करनाल।
हरिद्वार से दिल्ली आने-जाने वाले वाहन इस मार्ग से गुजरेंगे:
झबरेडा, देवबंद, रामपुर तिराहा, पचेंडा बाईपास, भोपा बाईपास, सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुवा, डासना तिराहा, विजयनगर, बाईपास, एनएच-58, यूपी गेट से होते हुए दिल्ली। देहरादून आने-जाने वाले वाहन देवबंद से तल्हेड़ी बुजुर्ग, नागल, गागलहेड़ी, सैय्यद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून।
- बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन इस मार्ग से चलेंगे : बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर से दिल्ली पहुंचेंगे।
-मुरादाबाद से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली आने-जाने वाले भारी वाहन यहां से गुजरेंगे : अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी, नोएडा होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
-मुरादाबाद से हरियाणा आने जाने वाले वाहन यहां से जाएंगे : अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे, नोएडा से हरियाणा पश्चिम जाया जा सकेगा।
95 ड्रोन से कांवड़ मार्गों की निगरानी, 24 कंट्रोल रूम बनाए:
कांवड़ यात्रा के मार्गों, प्रमुख मंदिरों और मेलाें की सुरक्षा और निगरानी के लिए पुलिस ने वॉच टावर बनाए हैं। हर थाना क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। 95 ड्रोन इसमें लगाए गए हैं। संचार के लिए वायरलैस कंट्रोल रूम के सात स्टेशन और 22 सब स्टेशन तथा 24 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ऑपरेशन संचार में सभी चौकी प्रभारियों को अपनी सीयूजी नंबरों से क्षेत्र के नागरिकों से सीधा संपर्क करने के निर्देश दिए गए है। रेंज की चौकियों पर 850 सीयूजी नंबर है। मेरठ में 199, बुलंदशहर में 356, बागपत में 173, हापुड़ में 122 सीयूजी नंबर हैं। मेरठ रेंज के चारों जनपदों में 26 मुख्य कांवड मार्ग हैं। मेरठ में 7, बुलंदशहर में 10, बागपत में चार व हापुड़ में पांच कांवड़ मार्ग हैं। चारों जिलों में 32 ऐसे शिवालय और मुख्य मंदिर है, जहां पर जलाभिषेक होगा। चारों जिलों में नौ स्थानों पर श्रावण मेले लगते हैं।
इन स्थानों पर बनाए वाच टॉवर:
रेंज में 20 वॉच टावर बनाए गए है। मेरठ में चार मोदीपुरम चौकी, बेगमपुल, भोला झाल व भूरे शाह की मजार पर वॉच टावर बनाए है। बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में गंगाघाट, अहार क्षेत्र में अंबेकश्वर मंदिर व नहर पुल, नरौरा गंगाघाट, गुलावटी व अरनिया बार्डर पर कुल सात वॉच टावर, बागपत के पुरा महादेव मंदिर क्षेत्र पर छह वॉच टावर और हापुड़ के प्राचीन सबली शिव मंदिर व ब्रजघाट पर तीन वॉच टावर बनाए गए है।
88 नाव और 122 गोताखोर लगाए:
डीआईजी ने बताया कि श्रावण माह और कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा और अन्य नदियों और नहरों पर 122 गोताखोर के साथ 88 नाव लगाई गई है। मेरठ में 36 गोताखोर 12 नाव, बुलंदशहर में 48 गोताखोर 59 नाव, बागपत में 20 गोताखोर आठ नाव और हापुड में 18 गोताखोर नौ नाव लगाई गईं हैं। इनके अलावा चारों जिलों में 2643 डिजिटल वॉलंटियर भी बनाए गए है। मेरठ में 483, बुलंदशहर में 486, बागपत में 529, हापुड़ में1145 डिजिटल वॉलंटियर बनाए गए है।
कांवड़ियों के स्वागत को तैयार हुए 40 माध्यमिक स्कूल:
कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले 40 माध्यमिक विद्यालय कांवड़ियों के स्वागत के लिए तैयार हैं। इन स्कूलों में कांवड़ियों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों के लिए स्कूलों में साफ-सफाई, पेयजल, शोचालय, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कांवड़ व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
श्रावण मास की शिवरात्रि पर शिवालयों पर जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए कांवड़िये कूच कर गए हैं। जल्दी ही कांवड़ियों का केसरिया सैलाब सड़कों पर उतर आएगा। पुलिस-प्रशासन और अन्य विभाग कांवड़ यात्रा की पुख्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले 40 स्कूलों में कांवड़ियों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विद्यालयों में सभी सुविधाएं पहले ही दुरुस्त करा ली गई हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, विद्यालयों में शौचालय की साफ-सफाई कराई गई है। डीआईओएस ने कहा कि श्रावण मास की शिवरात्रि पर लगने वाला कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 40 स्कूलों में कांवड़ियों के ठहरने, विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए। किसी भी विद्यालय का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कभी भी स्थलीय निरीक्षण किया जा सकता है। ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ यात्रा :पुलिस ने होटल और मंदिरों में चलाया सघन चेकिंग अभियान
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है। रविवार को डॉग स्कवायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलीजेंस की टीम के साथ पुलिस ने होटलों और मंदिर परिसरों में चेकिंग अभियान चलाया। संवेदनशील स्थानों पर भी चेकिंग की गई।
एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखें। इसी क्रम में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शाप्रिक्स मॉल, होटल हायफन, होटल कानवे में चेकिंग की गई। मवाना क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ होटल, बड़ा महादेव मंदिर, बस स्टैंड, ढाबे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। किठौर क्षेत्र के माई सिटी होटल ग्राम राधना और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की गई। हस्तिनापुर में कर्ण मंदिर, जम्बूद्वीप परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। मुंडाली में ग्राम सिसौली स्थित दुर्गा मंदिर, ग्राम मऊखास स्थित शिव एवं हनुमान मंदिर में चेकिंग की गई। होटल रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।(साभार एजेंसी)