( लखनऊ,UP ) 15जुलाई,2025.
उत्तर प्रदेश में विंध्य क्षेत्र के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और आसपास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 24 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। माैसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पूर्वी और दक्ष्रिणी यूपी में गोरखपुर से लेकर प्रयागराज तक भारी बारिश के संकेत हैं। साथ ही 52 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
मंगलवार को प्रदेश के कन्नाैज में सर्वाधिक 92 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मैनपुरी में 83 मिमी और मिर्जापुर में 64.4 मिमी बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक झारखंड के आसपास संकेंद्रित अवदाब कमजोर पड़ने से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो पूर्वी यूपी की ओर आगे बढ़ रहा है। बुधवार को पूर्वी और दक्ष्रिणी यूपी में भारी बारिश के संकेत हैं।
यहां अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व आसपास के इलाकों में।
भारी वर्षा होने की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा व आसपास के इलाकों में।
नौ जिलों में कम बारिश,पैदावार बचाने में जुटा कृषि विभाग:
प्रदेश के नौ जिलों संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गौतमबुद्धनगर, कुशीनगर व देवरिया में 40 फीसदी से कम बारिश हुई है। सबसे कम वर्षा देवरिया में हुई हैं। ऐसे इन जिलों में पैदावार कम न हो, इसके लिए कृषि विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जबकि 12 जिलों में सामान्य वर्षा 190.4 मिमी के सापेक्ष 199.9 मिमी बारिश हुई है। 28 जिलों में 120 प्रतिशत से अधिक, 16 जिलों में 60 से 80 प्रतिशत और सात जिलों में 40 से 60 प्रतिशत बारिश हुई है। ऐसे में खरीफ सीजन में पैदावार प्रभावित हो सकता है। इसकी आशंका को देखते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम बारिश वाले जिलों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिलता रहे, इसके लिए सिंचाई और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से निरंतर संपर्क रखा जाए।(साभार एजेंसी)