जनसभा स्थल का सीएम ने किया निरीक्षण,बोले-दिव्यांगों के लिए बनाएं अलग मार्ग

UP / Uttarakhand

(वाराणसी,UP)29जुलाई,2025.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवापुरी के बनौली गांव में होने वाली जनसभा स्थल का मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से 9:40 बजे सभा स्थल पर पहुंचे, जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर पंडाल को देखा।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर बन रहे हेलीपैड को भी सीएम ने देखा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में दिव्यांग जनों के आने के लिए अलग से सड़क बनाई जाए, जिससे उनको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रधानमंत्री जनसभा के दौरान कुछ दिव्यांगजनों से मिल सकते हैं। सीएम ने कहा कि सभा स्थल पर पेयजल की प्राप्त व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री यहां से 9:56 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सेवपुरी, विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल, सैयद राजा विधायक सुशील सिंह, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुजीत सिंह डॉक्टर, अजय सिंह मुन्ना, प्रवीण सिंह गौतम,अरविंद पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।

51वें दौरे पर काशी आ रहे पीएम मोदी:
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को 51वें दौरे पर काशी आ रहे हैं। वह सेवापुरी में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1638 करोड़ की लागत वाली 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा जो 55 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने जा रहा है। एलटी कॉलेज में बनने वाली राजकीय लाइब्रेरी और बिजली के अंडरग्राउंड केबल से जुड़े कार्यों का शिलान्यास भी होगा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *