मुख्यमंत्री योगी 05अगस्त को पधारेंगे आगरा

UP / Uttarakhand

( आगरा,UP)03अगस्त,2025.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को आगरा आएंगे। आयुक्त सभागार में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी की मंडलीय समीक्षा होगी। इससे पहले ककुआ और भांडई में विकसित हो रही अटलपुरम टाउनशिप की लाॅन्चिंग करेंगे। इसके लिए अटलपुरम की शिलापट्टिका तैयार हो गई है।

सीएम योगी के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन सहित सभी विभाग शनिवार को तैयारियों में जुटे रहे। सीएम की प्राथमिकता में नगर विकास, पर्यटन और सड़क कार्य शामिल हैं। इनके अलावा अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा होगी। मंत्री, सांसद और विधायकों संग भी सीएम योगी बैठक करेंगे। धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिवालय सर्किट पर चर्चा हो सकती है।

बटेश्वर से लेकर शहर में प्रमुख शिव मंदिरों को मिलाकर एक शिवालय सर्किट प्रस्तावित है। पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत आगरा में 300 करोड़ रुपये से अधिक रुपये बटेश्वर और कैलाश सहित 20 से अधिक मंदिरों के जीर्णोद्धार व श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर सरकार खर्च कर रही है। मंडल स्तर पर धार्मिक पर्यटन के अलावा सड़क निर्माण, गड्ढे और पुल-पुलिया की समीक्षा होगी। नगर विकास की अन्य योजनाओं पर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। डीएम अरविंद एम बंगारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। शासन से अभी कार्यक्रम नहीं आया है।

2242 करोड़ से विकसित होगी अटलपुरम टाउनशिप:
ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई गांव में 138 हेक्टेयर भूमि पर तीन चरण में 2242 करोड़ रुपये से 11 सेक्टर में अटलपुरम टाउनशिप विकसित होगी। इसके पहले चरण की लाॅन्चिंग मुख्यमंत्री करेंगे। लाॅन्चिंग के लिए एडीए ने अटलपुरम की शिलापट्टिका बनवाई है। लाॅन्चिंग समारोह भी आयुक्त सभागार में होगा। इस योजना के लिए एडीए 750 करोड़ रुपये से जमीन खरीदेगा। करीब 1500 करोड़ रुपये में टाउनशिप का आंतरिक व बाहरी विकास होगा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *