(देहरादून) 19मई,2024.
श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हो रही हैं।
श्री हेमकुंड साहिब चमोली जिला, उत्तराखंड, भारत में स्थित सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। यह हिमालय में 4632 मीटर (15,192.96 फुट) की ऊँचाई पर एक बर्फ़ीली झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच स्थित है।
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php लिंक पर अवश्य करा लें।
रजिस्ट्रेशन की सीमा 3500 निर्धारित है ।