(लखनऊ,UP)20अगस्त,2025.
उत्तर प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर मचे हाहाकार के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद की उपलब्धता को लेकर आंकड़े रखे हैं।उन्होंने कहा कि हम खाद की किल्लत नहीं होने देंगे। वहीं, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यूरिया बिक्री में लापरवाही पर श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारी निलंबित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि महराजगंज, सिद्धार्थनगर में कई लोग जमाखोरी करते मिले हैं। जिला प्रशासन के माध्यम से उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह कुशीनगर और देवरिया में जांच की गई थी। पता चला है कि ऐसे लोग 40, 50 बोरी खाद ले रहे हैं जबकि उनके पास कोई जोत ही नहीं है। इन पर कार्यवाही की जा रही है। खाद देने वाले लाइसेंस कर्ता को भी नोटिस दी गई है। कृषि मंत्री बुधवार को कृषि भवन में प्रेसवार्ता कर खाद उपलब्धता को लेकर जानकारी दे रहे थे ।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके समय में किसान खेती नहीं कर पा रहे थे। उनकी खराब नीतियों के कारण योगी सरकार को किसानों का काफी बकाया देना पड़ा है। अब किसान आत्महत्या नहीं कर रहा है। उसकी आमदनी बढ़ी है। 2016 व 17 में जितनी खाद वितरित की गई थी। उससे दोगुना खाद इस साल किसानों को दी गई है। किसानों के लिए खाद की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। किसान को कहीं लाठी नहीं खानी पड़ेगी। जमाखोरों, मुनाफाखोरो और माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीमावर्ती जिलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।(साभार एजेंसी)