(वाराणसी,UP)29अगस्त,2025.
काशी में राजघाट पर एक नवंबर से गंगा महोत्सव शुरू होगा। वहीं पांच नवंबर को देव दीपावली होगी। सरकार ने देव-दीपावली को प्रांतीय मेले के रूप में घोषित किया है।
काशी में इस बार गंगा महोत्सव एक नवंबर से शुरू होगा। वहीं, देव दीपावली पांच नवंबर को मनाई जाएगी। इन दोनों आयोजनों की तैयारियों के मद्देनजर मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार ने देव-दीपावली को प्रांतीय मेले के रूप में घोषित किया है।
मंडलायुक्त ने बताया कि पांच नवंबर को देव दीपावली से पहले एक नवंबर से चार दिवसीय गंगा महोत्सव की शुरुआत होगी। गंगा महोत्सव राजघाट पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में अच्छे कलाकारों के चयन करने के साथ वाराणसी के स्थानीय कलाकारों और प्रतिभागियों को मंच दिया जाएगा।
उन्होंने पुलिस विभाग को पूरे आयोजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। लेजर शो के दौरान चेतसिंह घाट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। नगर निगम को बैरिकेडिंग करने और गंगा पार की भी सुरक्षा व्यवस्था के उचित निर्देश दिए।
पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखें
पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, अग्निशमन, जल पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने को कहा। एडीएम सिटी को गंगा समितियों, नाविक संगठनों के साथ लगातार बैठक करने के निर्देश दिए। ताकि गंगा में नावों का उचित संचालन सुनिश्चित हो सके और सकारात्मक माहौल बनाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह आदि शामिल रहे।(साभार एजेंसी)