सभी विद्यालयों को यूपी बोर्ड का निर्देश,स्कूल प्रोफाइल-विवरण अपडेट करना अनिवार्य

UP / Uttarakhand

( लखनऊ,UP)17सितम्बर,2025.

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी स्कूल प्रोफाइल को वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपडेट करें। इसमें विद्यालय की जानकारी, भवन व सुविधाएं, मान्यता, पढ़ाए जाने वाले विषय, प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूरा विवजारण सही-सही दर्ज करना अनिवार्य है।

साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ शिक्षकों और कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए इन विवरणों का अविलंब सत्यापन करना जरूरी है।

स्कूल की जियो लोकेशन और प्रोफाइल अपडेट करना जरूरी
ऐप से अपने स्कूल की फोटो अपलोड करें। यह फोटो स्कूल के गेट के सामने से ली जाए और उस पर स्कूल का नाम साफ दिखाई दे। इससे सभी स्कूलों की सही लोकेशन दर्ज हो सकेगी।

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि, सभी स्कूल अपनी प्रोफाइल में काम कर रहे सभी शिक्षक और कर्मचारियों का सही विवरण दर्ज करें, जो लोग स्कूल छोड़ चुके हैं उनका नाम तुरंत हटाया जाए और नए आए शिक्षकों/कर्मचारियों का नाम सही-सही जोड़ा जाएं। खास ध्यान दिया जाए कि शिक्षकों के मोबाइल नंबर सही लिखे जाएं, ताकि परीक्षा और कॉपी जांच जैसे काम में दिक्कत न हो।

ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना भी जरूरी:
सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि रोजाना छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज हो। यह काम UPMSP-Attendance ऐप और परिषद की वेबसाइट पर करना जरूरी है। कई स्कूलों में अब भी लापरवाही हो रही है, इसलिए आगे से उपस्थिति हर दिन समय पर दर्ज की जाए।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *