(लखनऊ,UP)23सितम्बर,2025
उ.प्र.में होमगार्ड स्वयंसेवकों के करीब 44 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवा आवेदन कर सकेंगे। पहले होमगार्ड बनने की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल थी, जिसे इंटरमीडिएट करने का प्रस्ताव शासन भेजा गया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होमगार्ड संगठन की समीक्षा के दौरान भर्तियों के लिए एनरोलमेंट बोर्ड के गठन को लेकर भी कई अहम प्रस्ताव पेश किए गए।
बता दें कि होमगार्ड स्वयंसेवकों की आयु को लेकर भी बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है, जिसके तहत अब 45 वर्ष की जगह 30 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा रखी गई है। वहीं भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव भी दिया गया है, जिसके तहत अन्य सुरक्षा बलों की भांति परीक्षा देनी होगी। पुरुषों को 2 किमी की दौड़ की जगह 25 मिनट में 4.8 किमी और महिलाओं को 500 मीटर की जगह 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ की परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। इसमें असफल रहने वालों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसी तरह शारीरिक मानक परीक्षा भी अन्य सुरक्षा बलों के मानकों के मुताबिक होगी।
जल्द होगी एनरोलमेंट बोर्ड का गठन
बैठक में मुख्यमंत्री की सहमति के बाद भर्तियों के लिए जल्द एनरोलमेंट बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके तहत आईजी होमगार्ड को बोर्ड का अध्यक्ष, डीआईजी को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी को सचिव, वित्त नियंत्रक एवं मंडलीय कमांडेंट स्तर के दो अधिकारियों और आपदा जोखिम न्यूनीकरण पृष्ठभूमि वाले अधिकारी को सदस्य बनाया जाएगा।(साभार एजेंसी)