(लखनऊ,UP)09अक्टूबर,
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बृहस्पतिवार से मानसूनी बारिश के थमने के संकेत हैं। अगले पांच दिनों के लिए माैसम विभाग की ओर से प्रदेश में कहीं भी बारिश की चेतावनी नहीं है। बीते दिनों बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल और अरब सागर में चक्रवाती तूफान की सक्रियता से प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ी थीं। वहीं अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह शाम की हवा में ठंड घुलने लगी है। सप्ताह के आखिर तक क्रमश: प्रदेश में गुलाबी माैसम की दस्तक होगी।
माैसम विभाग का कहना है प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और रातें पहले के मुकाबले थोड़ी ठंडी होंगी। हालांकि दिन के वक्त बादलों की सक्रियता घटने और धूप खिलने से दोपहर में उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों से मानसून वापसी की परिस्थितियां बन सकती हैं।(साभार एजेंसी)