नेपाल के पूर्व पीएम ने बस पार्क व मूर्ति का किया अनावरण

UP / Uttarakhand

(ठूठीबारी ,महराजगंज) 23जून,2024.

मित्र राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी जिला अंतर्गत महेशपुर में नवनिर्मित भव्य बसपार्क का उद्घाटन और परिसर में बने पूर्व सांसद स्व. पृथ्वीराज कंडेल की मूर्ति का अनावरण पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय सभापति शेर बहादुर देउबा ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद और उद्योगपति विनोद चौधरी व पूर्व गृहराज्यमंत्री देवेंद्र राज कंडेल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पूर्व पीएम देउबा ने कहा कि नेपाल के तराई क्षेत्र में बसे मधेशी जनता की संप्रभुता, सुरक्षा व अधिकारों के प्रति नेपाली कांग्रेस सदैव तत्पर रहेगी। संविधान में मधेशी की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के सांसदों द्वारा नेपाली सदन में बॉर्डर पर तार बाड़ लगाने की मांग पर नेपाली कांग्रेस द्वारा कड़ा विरोध किया गया है। देउबा ने कहा कि महेशपुर में बड़ी भंसार स्थापित होने के बाद भारत-नेपाल का व्यापार तेजी से बढ़ा है, जिससे भारतीय क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार नवलपरासी सहित नारायण घाट, काठमांडू, चितवन आदि शहरों में काफी बढ़ गया है। आवागमन सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए बस पार्क का निर्माण कराया गया, जिसकी लागत एक करोड़ तेरह लाख रुपये है।

इस अवसर पर पाल्हीनन्दन गांव पालिका अध्यक्ष बैजू गुप्ता और महेशपुर वार्ड अध्यक्ष चुल्हाई यादव को साल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हृदेश त्रिपाठी, पूर्व सांसद विक्रम खनाल, पूर्व मंत्री ध्रुव बहादुर चौधरी, देव कारण कलवार, विधायक बैजनाथ जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष शम्भू लाल श्रेष्ठ, सुखारी लाल चौधरी, बैजू प्रसाद गुप्ता, धनपति यादव, विमला आर्याल, फातिमा अंसारी और नवलपरासी सीडीओ स्किम श्रेष्ठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत नेपाल पुलिस व सशस्त्र बल की भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। नेपाल सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री देवेंद्र राज कंडेल ने कहा कि नवलपरासी जिले की दो धार्मिक विरासत त्रिवेणी धाम व मदार थान हैं, जो वर्तमान में लुम्बिनी प्रदेश में स्थित हैं।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि लुम्बिनी की इन विरासतों को गण्डकी प्रदेश में शामिल करने के कूटरचित प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे तराई की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। क्षेत्र संख्या दो के सांसद और उद्योगपति विनोद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गन्ना बाहुल्य होने के कारण किसानों की सबसे बड़ी समस्या गन्ना उत्पादन का उचित मूल्य भुगतान है, और केले के उत्पादन को सही बाजार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक बैजनाथ जायसवाल व विधायक देव करण कलवार ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व भूतल परिवहन, स्वास्थ्य व वाणिज्य मंत्री हृदेश त्रिपाठी ने कहा कि नेपाल में अल्पमत की सरकार सही निर्णय नहीं ले पा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल में पिछले डेढ़ साल की अवधि में तीन गठबंधन सरकारें बदल चुकी हैं, जिससे देश में स्थायी सरकार की आवश्यकता है। पूर्व प्रधानमंत्री देउबा ने कहा कि भारत-नेपाल का रिश्ता अटूट है और सीमा पर तारबाड़ नहीं लगने देंगे। नेपाल में सरकार की अनिश्चितताएं चिंता का कारण बनी हुई हैं और देश में स्थाई सरकार की जरूरत है।
(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *