(नई दिल्ली )29जून,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार
शेफाली वर्मा ने लगाया महिला टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक, ऐसा करने वह वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं, 22 साल बाद किसी खिलाड़ी ने किया ऐसा कमाल।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया।
शेफाली के टेस्ट क्रिकेट करियर का ये पहला दोहरा शतक रहा और उन्होंने अपने 5वें टेस्ट मैच में ही ये खास उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज कर ली है। शेफाली ने महिला टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 22 साल के बाद दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है। उनसे पहले ये कमाल मिताली राज ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और 214 रन की पारी खेली थी।
शेफाली वर्मा ने अपना शतक 113 गेंदों पर चौके के साथ पूरा किया और शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 15 चौके लगाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना दोहरा शतक 194 गेंदों पर पूरा किया और वो महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे
तेज दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बनीं। अपने दोहरे शतक दौरान उन्होंने 8 छक्के और 22 चौके लगाए।इस मैच में शेफाली ने 197 गेंदों पर 205 रन बनाए और रन आउट हो गई। उन्होंने अपनी इनिंग में 8 छक्के और 23 चौके लगाए। ये शेफाली के टेस्ट क्रिकेट करियर का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ।
इस मैच में शेफाली ने पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की और भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में पहली बार किसी ओपनिंग जोड़ी ने 250 रन की साझेदारी करने का गौरव अपने नाम किया। शेफाली और स्मृति से पहले अन्य किसी ओपनिंग जोड़ी ने महिला टेस्ट क्रिकेट में 250 रन की साझेदारी नहीं की थी।
स्मृति मंधाना ने भी लगाया शतक
स्मृति मंधाना ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का शतक लगाया। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये उनका पहला शतक रहा। इस टीम के खिलाफ आज का एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में मंधाना 161 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 27 चौकों की मदद से 146 रन की पारी खेली।ये टेस्ट क्रिकेट में स्मृति मंधाना की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही।(साभार समाचार एजेंसी)