(नई दिल्ली)30जून,2024.
भारतीय मूल की लेखिका पूजा नैंसी और एक अन्य व्यक्ति इवान हेंग को सिंगापुर और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए फ्रांसीसी संस्कृति मंत्रालय की तरफ से नाइट्स आफ द आर्डर आफ आर्ट्स एंड लेटर्स से नवाजा गया है।
सिंगापुर में फ्रांस के राजदूत मिन्ह-दी तांग ने सिंगापुर के मंत्री एडविन टोंग की उपस्थिति में नैन्सी और हेंग को यह पुरस्कार प्रदान किया। शेवेलियर डे ल’आड्र्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (नाइट्स आफ द ऑर्डर आफ आर्ट्स एंड लेटर्स) फ्रांस के संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्थापित सर्वोच्च योग्यता है।(साभार एजेंसी)