वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का बदला मार्ग

UP / Uttarakhand

(वाराणसी)12अगस्त,2024.

एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग बदल गया है।
11 दिसंबर से गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस, 12 दिसंबर से गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस, 9 दिसंबर से गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस और 10 दिसंबर से वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस जंघई मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ सुलतानपुर होकर आगे जाएगी।
वहीं, रामेश्वरम से 21 और 28 अगस्त को चलने वाली 22535 रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस तिरुचिरापल्ली-वृद्धाचलम के रास्ते चलाई जाएगी(साभार अ.उ.एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *