(वाराणसी)17अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार आईआईटी बीएचयू में छात्र-छात्राओं के लिए दो हॉस्टल बनेंगे। गर्मी से पहले सभी कक्षाएं वातानुकूलित बनाई जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय और केनरा बैंक की संयुक्त उद्यम कंपनी हायर एजुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी (हेफा) के साथ आईआईटी ने 464 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत सात प्रमुख परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रो. अमित पात्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर जिमखाना परिसर में ध्वजारोहण के बाद घोषणा की। ध्वजारोहण के बाद एनसीसी के जवानों निदेशक को सलामी दी।
प्रोफेसर अमित पात्रा ने कहा कि हॉस्टलों के रेनोवेशन का काम भी रफ्तार पकड़ेगा। 464 करोड़ से दो नए हॉस्टल, इनोवेशन एवं रिसर्च पार्क, सेंटनरी डिफेंस एवं प्रीसिजन इंजीनियरिंग हब, मालवीय स्टूडेंट एक्टिविटी एंड कंप्यूटिंग सेंटर, आर्किटेक्चर प्लानिंग एंड डिजाइन और स्कूल ऑफ डिसीजन साइंस एवं इंजीनियरिंग के लिए नए शैक्षणिक भवन और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए दो नए आवासीय टावर बनाए जाएंगे। प्रो. पात्रा ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा मिलेगी। पारिवारिक आयोजन के लिए कम्युनिटी हॉल भी प्रस्तावित है(साभार एजेंसी)