(वाराणसी) 03सितंबर,2024.
एजेंसी के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ धाम में देश और दुनिया भर के कलाकारों ने सामूहिक शिव तांडव का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। ऑनलाइन और ऑफलाइन शिव तांडव की प्रस्तुति में पहली बार एक साथ एक समय पर 9400 कलाकारों ने शिवतांडव की प्रस्तुति दी। धाम में शिव तांडव के नए विश्व रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा भी हुई।
तमिलनाडु की संस्था त्यागय्या चैरिटेबल ट्रस्ट के इंटरनेशनल कर्नाटक म्यूजिशियन एंड डांसर्स एसोसिएशन की ओर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर चौक पर शिवतांडव स्त्रोत पर नृत्य का आयोजन हुआ। विश्व रिकॉर्ड की कामना से धाम में एक हजार बालिकाएं और ऑनलाइन 8400 कलाकार देश और दुनिया के कई स्थानों से जुड़े।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और एसडीएम शंभू शरण ने दीप जलाकर किया। इसके बाद एक साथ देश और दुनिया के 9400 कलाकारों ने एक साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन शिवतांडव आरंभ किया। धाम का पूरा परिसर शिव तांडव की प्रस्तुतियों से झंकृत हो उठा।
श्रद्धालुओं ने भी कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य में भागीदारी की। नृत्य का समापन होने के बाद ही मंच से अधिकारियों ने घोषणा करते हुए कहा कि देश और दुनिया के 94 सौ कलाकारों ने एक साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रस्तुतियों के जरिये विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।(साभार एजेंसी)