यूपी में सात दशक बाद फुटबॉल की धमाकेदार वापसी, “मोहन बागान” बना चैंपियन

Sports UP / Uttarakhand

(लखनऊ) 03सितंबर,2024.

सात दशकों के इंतजार के बाद यूपी में फुटबॉल की धमाकेदार वापसी हुई। मौका था देश की शीर्ष क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच हुए चीफ मिनिस्टर कप मुकाबले का, जहां मोहन बागान ने शूटआउट तक खिंचे मुकाबले में 4-3 से जीत दर्ज की। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में खेले गए मुकाबले को लेकर रोमांच देखते ही बना। दोनों टीमों के फुटबॉलरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस महामुकाबले को और बड़ा बना दिया

पहले ही मिनट में मोहन बागान ने गोल किया लेकिन लाइनमैन ने उसे ऑफ साइड दे दिया और दर्शकों में निराश छा गई। शुरुआती कशमकश के बाद मोहन बागान ने पहला गोल दागने में सफलता हासिल की, जब बाएं छोर से बने मूव को सुहैल अहमद ने खूबसूरती से ईस्ट बंगाल की गोलपोस्ट में डाल दिया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद ईस्ट बंगाल ने कई मूव बनाए, लेकिन टीम की अग्रिम पंक्ति मिले मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके। इस दौरान मोहन बागान की रक्षापंक्ति ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर तक यह स्कोर कायम रहा। दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक दिखे।

खेल के 48वें मिनट में टीम को वापसी करने में सफलता मिली। यहां मोहम्मद आशिक ने बाएं छोर से मिले क्रास पर बेहतरीन मैदानी गोल दागा। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें मोहन बागान ने अपने गोलकीपर अभिषेक के बेहतरीन बचाव से 3-2 से बाजी मारते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुकाबले का शुभारंभ किया।उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद फुटबॉल पर किक जमाकर मुकाबले का आगाज किया।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *