प्रयागराज के कुंभ मेले में ई बसों को चलाएंगी महिलाएं,अनुबंध पर चलेंगी पांच हजार ई बसें

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)21सितंबर,2024.

एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन महिलाएं करेंगी। इसे लेकर रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए महिला ड्राइवरों की सीधी भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं, निजी कंपनियों के साथ अनुबंध पर संचालित होने वाली पांच हजार इलेक्ट्रिक बसें की कमान भी पुरुषों के साथ महिला ड्राइवरों के हाथ में होगी।

उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन की ओर से संविदा पर 15 हजार ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती की तैयारी है, जो अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार 35 प्रतिशत कोटा महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। हालांकि, अफसर कोटे को लेकर अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। महिला चालक-परिचालकों को भी आउटसोर्स से भर्ती किया जाएगा।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कुल भर्तियों में तकरीबन तीन हजार महिला ड्राइवर कंडक्टर होंगी। इससे पूर्व वर्ष, 2016 में 16 सौ नियमित कंडक्टर भर्ती में 488 महिला कंडक्टरों की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद वर्ष 2020 में महिला ड्राइवरों की भर्ती शुरू हुई। वर्तमान में 17 महिला ड्राइवर तैनात हैं, जिसमें सात स्टीयरिंग संभाले हैं तथा दस की कानपुर में ट्रेनिंग चल रही है।

रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहतर हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। अभी इनकी संख्या तय नहीं की गई है। महिलाओं को कानपुर प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान में ड्राइविंग की ट्रेनिंग कराएंगे। भत्ता भी दिया जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *