(अमेठी UP)22सितंबर,2024.
मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर व नवंबर माह में त्योहार से सभी ट्रेनों में आरक्षित सीटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान हैं। रेल विभाग ने लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर अमेठी होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी दिखाई है। इस ट्रेन से हरिद्वार-हावड़ा की यात्रा का प्लान करने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। इस ट्रेन का ठहराव अमेठी स्टेशन पर होगा। लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर अमेठी से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन की रेलवे ने समय सारिणी जारी की है। 10 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को हरिद्वार से 12:30 बजे स्पेशल ट्रेन रवाना होकर मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर होते हुए रात 11:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ के बाद रायबरेली, अमेठी स्टेशन होते हुए प्रतापगढ़, वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान होते हुए शुक्रवार शाम 5:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
वापसी में स्पेशल ट्रेन 11 अक्तूबर से 15 नवंबर तक हावड़ा से शाम सात बजे रवाना होकर शनिवार को प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली होते हुए लखनऊ के रास्ते हरिद्वार के लिए रवाना होगी। अमेठी स्टेशन पर ठहराव होने से लोगों को सुविधा होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने अप व डाउन हरिद्वार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन संचालित होने की पुष्टि की है।(साभार एजेंसी)