प्रयागराज महाकुंभ 2025:एक रंग में दिखेंगे 10 सड़कों के भवन

UP / Uttarakhand

(प्रयागराज) 30सितंबर,2024.

प्रयागराज महाकुंभ- 2025 के दाैरान शहर की शोभा बढ़ाने के लिए 10 मुख्य मार्गों के भवनों को एक रंग से रंगा जाएगा। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दिनों मार्गों को चिह्नित कर दिया गया था। अब इन मार्गों के भवनों को किस रंग से रंगा जाएगा, उसके बारे में पीडीए के कर्मचारी घर- घर जाकर लोगों को बता रहे हैं।

कुंभ- 2019 में भी कुछ मार्गों के रंगों में एकरूपता लाने की पहल की गई थी। अब इसका विस्तार किया गया है। अब 10 मार्गों के भवनों को अलग- अलग रंगों से रंगा जाएगा। मार्ग के अनुसार रंगों का निर्धारण हो गया है। अब पीडीए के कर्मचारी घर- घर जाकर लोगों को एक रंग में रंगने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। महीने भर में यह प्रक्रिया पूरी करनी है। रंगाई और पुताई का काम लोगों को खुद करना होगा। न करने पर कार्यवाही की जाएगी।

पीडीए वीसी डा. अमित पाल शर्मा ने बताया कि मुख्य मार्गों के भवनों को शोभायमान बनाने और एकरूपता लाने का काम नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-12 क (1) के अन्तर्गत किया जाएगा। इससे शहर की सुंदरता बढ़गी। मेले के दाैरान दूसरे शहरों से आने वालों के मन में संगम नगरी की अलग ही छवि बनेगी। उन्होंने लोगों से निर्धारित रंग में रंगाई कराने के लिए प्रेरित किया। कहा कि ऐसा करना आवश्यक एवं अपरिहार्य समझ कर करें। दुकानों के साइन बोर्ड के लिए रंग का निर्धारण किया गया है। अक्टूबर में यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इन मार्ग के भवनों के रंगों में होगी एकरूपता:
1,लखनऊ रोड (फाफामऊ पुल से कैण्ट तक)
2,मिर्जापुर रोड (छिवकी रेलवे स्टेशन से लेप्रोसी चौराहे तक)
3,वाराणसी रोड (अन्दावा चौराहे से नरेश गार्डेन तक)
4,कानपुर रोड (धूमनगंज से एयरफोर्स तक)
5,रेलवे स्टेशन रोड (नवाब यूसुफ रोड एवं लीडर रोड)
6,बस स्टेशन रोड (एम०जी० मार्ग)
7,सरदार पटेल मार्ग
8,बैरहना रोड
9,कटका मार्केट रोड
10,शोभनाथ सिंह रोड (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *