लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से उनके साथ खड़ी है।
सीएम योगी का बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
सरकार की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करें।