(गोरखपुर)19अक्टूबर,2024.
गोरखपुर में औद्योगिक क्षेत्र बरगदवा, खलीलाबाद और मऊ का रखरखाव अब उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के जिम्मे होगा। इन्हें हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अभी इन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास का जिम्मा वहां के नगर निगम या नगर पालिका के पास है। यूपीसीडा को हैंडओवर होने के बाद उद्यमियों को नगर निगम को टैक्स देने के बजाय यूपीसीडा को अनुरक्षण शुल्क देना होगा। गोरखपुर में यूपीसीडा का रीजनल कार्यालय है। यहां से सात जिलों के औद्योगिक क्षेत्र की निगरानी होती है। गोरखपुर के बरगदवा का जिम्मा नगर निगम तो संतकबीरनगर के खलीलाबाद के अलावा मऊ में औद्योगिक क्षेत्र वहां की नगर पालिका के पास है। उद्यमी हमेशा सफाई के साथ ही सड़क, बिजली, पानी की शिकायत करते थे। इसीलिए इन्हें औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जिम्मे किया जा रहा है।
यूपीसीडी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के विकास का जिम्मा शासन के निर्देश पर यूपीसीडा को मिल रहा है। सभी विकास कार्य यूपीसीडा ही कराएगा(साभार एजेंसी)