तैयार हो रहा “रामगढ़ताल”,20 प्रदेशों से आएंगी टीमें-रोइंग के रोमांच का आनंद ले सकेंगे लोग

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर)19अक्टूबर,2024.

रामगढ़ताल में गोरखपुरवासियों को 22 से 26 अक्तूबर तक रोइंग का रोमांच देखने को मिलेगा। 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जारी हैं। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव 23 अक्तूबर को औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

आयोजन सचिव पुनीत बालियान ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 20 प्रदेशों की टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। बालक व बालिका वर्ग में कुल 240 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 136 बालक व 114 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। इन टीमों के साथ कुल 33 ऑफिशियल्स होंगे।

प्रतियोगिता के लिए ज्यूरी आज गोरखपुर आ जाएगी। उसी दिन से रामगढ़ताल में जूरी की निगरानी में रामगढ़ताल में कोर्स लाइन तैयार की जाएगी। टीमें 21 और 22 अक्तूबर को गोरखपुर पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र से आ रहा है।

वहां से 24 बालक व 20 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। हरियाणा से 29, पश्चिम बंगाल से 27, केरल से 24, पंजाब से 17, झारखंड व हरियाणा से 16-16, तमिलनाडु से 14, उड़ीसा से 11 खिलाड़ी शामिल होंगे। यूपी से कुल चार खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे, इसमें एक गोरखपुर से है। बालक और बालिका वर्ग में पांच-पांच इवेंट आयोजित होंगे।

सभी प्रतियोगिताएं 500 मीटर में होंगी। सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर और कॉक्सलेस 4, अंडर 13 डबल स्कल्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

आरएसओ आले हैदर ने बताया कि रामगढ़ताल में 22 अक्तूबर से शुरू हो रही सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वाॅटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और होटलों में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। खेलो इंडिया गेम्स की तरह ही भव्य आयोजन होगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *