(गोरखपुर UP)25अक्टूबर,2024.
रामगढ़ताल में आयोजित सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। अब सिंगल व डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर व कॉक्सलेस फोर की प्रारंभिक स्पर्धाएं शुरू हो गई हैं।
प्रतियोगिता में 19 राज्यों के 245 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें 30 पदकों के लिए टीमों में जोर-आजमाइश होगी। 26 अक्तूबर को समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बनाई गईं नीतियों से इस क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। जल्द ही रामगढ़ताल रोइंग समेत जल क्रीड़ा की गतिविधियों के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होगा और यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन संभव होगा(साभार एजेंसी)