महाकुंभ में कानपुर और झांसी के लिए चलेगी मेमू रिंग रेल,10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा संचालन

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)25अक्टूबर,2024.

महाकुंभ के दौरान अयोध्या और वाराणसी की तरह ही रेलवे ने कानपुर-झांसी के लिए भी मेमू रिंग रेल चलाने की घोषणा की है। इसकी समय सारिणी बुधवार को जारी कर दी गई। कानपुर के गोविंदपुरी से 04109 रोज दोपहर 3:45 बजे चलकर, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी रुकते हुए शाम 7:05-7:15 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं यहां से नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डबरा, मानिकपुर रुकते हुए चित्रकूट रात 11:48-11:50 बजे पहुंच जाएगी। वहां से अतर्रा, बांदा, रागौल, भरवा सुमेरपुर, हमीरपुर, घाटमपुर, भीमसेन रुकते हुए ट्रेन सुबह 7:00 बजे वापस गोविंदपुरी पहुंच जाएगी।

इसी तरह गोविंदपुरी से एक दूसरी रिंग रेल 04110 सुबह 7:30 बजे चलकर 11:48-11:50 बजे चित्रकूट, शाम 5:00-5:15 बजे प्रयागराज एवं रात 9:30 बजे गोविंदपुरी पहुंच जाएगी।

इसी तरह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 01803 दोपहर 12 बजे चलकर चिरगांव, मोठ, ऐट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी रुकते हुए रात 8:40-9:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी।

वहां से नैनी, शंकरगढ़, बढ़गढ़, डबरा, मानिकपुर, चित्रकूट, अतर्रा, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी, ओरछा होते सुबह नौ बजे वापस झांसी पहुंच जाएगी। इसी तरह 01804 वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी से रात 8:10 बजे चलकर सुबह 7:40-8:00 बजे प्रयागराज एवं कानपुर होते वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी पहुंच जाएगी(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *