सरसावा एयरपोर्ट से पांच नवंबर को शुरू होगी उड़ान

UP / Uttarakhand

(सहारनपुर UP)24अक्टूबर,2024.

सिविल एयरपोर्ट से हिंडन और मुरादाबाद के लिए हवाई सेवाओं की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। सरसावा से 2300 रुपये में हिंडन और 3200 रुपये में मुरादाबाद का सफर कर सकते हैं। इसमें टैक्स अलग रहेगा। कुशीनगर, वाराणसी और गोरखपुर के लिए हवाई सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनी स्पाइसजेट की किराया सूची अभी जारी नहीं हुई है।

दरअसल, सरसावा एयरपोर्ट से पांच नवंबर को हवाई सेवाएं शुरू होनी हैं। अभी पांच शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी है, जिसमें हिंडन, मुरादाबाद, कुशीनगर, वाराणसी और गोरखपुर शामिल है। हिंडन और मुरादाबाद के लिए फ्लाईबिग कंपनी हवाई सेवा देगी, जिसमें 19-19 सीटर वायुयान चलेंगे।

फ्लाईबिग कंपनी के लिए मंत्रालय की तरफ से किराए की सूची जारी कर दी गई। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत किराया तय किया गया है, जिसके अनुसार सरसावा से हिंडन का किराया 2300 रुपये रहेगा। इसी तरह मुरादाबाद के लिए 3200 रुपये किराया देगा। दोनों में टैक्स अलग देना होगा। निर्देश है कि कंपनी को इसी या इससे कम दरों पर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराना होगा। जबकि गोरखपुर, कुशीनगर और वाराणसी के लिए स्पाईजेट कंपनी सेवा देगी। इन तीनों शहरों के लिए कितना किराया होगा, इसके लिए भी जल्द सूची जारी होने की उम्मीद है।
हाईवे से सीधा लिंक होगा एयरपोर्ट
सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा दो सड़कों का निर्माण कराया गया है। पहली सड़क ग्राम अहमदपुर में ही सरसावा से नकुड़ जा रही सड़क से लिंक की गई है। वहीं दूसरी सड़क को रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे की सर्विस रोड से जोड़ा गया है। दोनों ही सड़कें अहमदपुर क्षेत्र में हैं, लेकिन अभी भी कोई सड़क सीधे नेशनल हाईवे-344 से नहीं जुड़ पाई है।

बताया जाता है कि लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है कि ग्राम अहमदपुर के समीप राजमार्ग नियमों का पालन करते हुए इस डिजाइन का चौराहा बनाया जाए, जो राजमार्ग के दोनों साइड की सड़कों को सीधे एयरपोर्ट के लिंक रोड से जोड़ दे।

वहीं, अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई लिंक रोड तथा रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे पर कहीं भी ना तो मार्ग संकेतक लग पाए हैं और ना ही सूचना संकेतक लगे हैं। जिससे नेशनल हाईवे पर आवागमन करने वालों को पता चल सके कि सरसावा एयरपोर्ट स्टेशन की लोकेशन किस ओर है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *