(गोरखपुर UP)25अक्टूबर,2024.
बंगाल की खाड़ी से सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर गोरखपुर और आसपास जिलों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवा चलने के साथ बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है। तूफान के चलते बृहस्पतिवार व शुक्रवार को मौसम में बदलाव का असर दिखेगा।
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवाती तूफान ‘दाना’ अभी और अधिक प्रभावी होने का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। इस दौरान गोरखपुर समेत आसपास जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसका असर कल भी रहेगा(साभार एजेंसी)